बहराइच। होटल रिजार्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के सम्पन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से बृजमोहन मातनहेलिया को अध्यक्ष, गौतम मल्होत्रा को महामंत्री व आशीष केडिया को कोषाध्यक्ष चुना गया है। शहर के होटल रिजार्ट मालिकान की मौजूदगी में रविवार देर शाम लेजर रिजार्ट में सम्पन्न हुए उक्त चुनाव में एक राय से राकेश टेकड़ीवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप सिन्हा व जीशान अहमद को उपाध्यक्ष तथा मनीष मल्होत्रा को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गयी है। पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिए संरक्षक के रूप में डा. अनिल केडिया, केदार मातनहेलिया व हाजी नगीन अहमद ने सहमति जताई है। एसोसिएशन के प्रवक्ता मनीष मल्होत्रा ने बताया कि ‘‘सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि एसोसिएशन को बहराइच उद्योग व्यापार मंडल तथा प्रदेश व राष्ट्रीय होटल व्यापार संगठनों से संबद्ध किया जाएगा। बैठक में होटल रिजार्ट संचालन में आए दिन आने वाले विषयों व समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर चर्चाएं हुई। श्री मल्होत्रा ने बताया कि बैठक में होटल रिजार्ट संचालन के लिए शहर के सभी संस्थानों में एक जैसे नियम व शर्तें रखने का निर्णय लिया गया है। लेकिन नियम तय करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि एसोसिएशन के फैसलों से किसी भी परिस्थिति में ग्राहकों की सुविधाएं व हित प्रभावित ना हों। अध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया ने बताया कि व्यापार संचालन के लिए एसोसिएशन कुछ ऐसे नियम व व्यवस्था देने जा रही है जिनसे शहर के होटल रिजार्ट में आने वाले आगंतुकों को पहले से बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों। हमारी कोशिश है कि बेहतर प्रबंधन की दृष्टि से बनाए जा रहे इन नियमों व सुविधाओं से आगंतुकों के बीच हमारी छवि बेहतर होने के साथ ग्राहकों पर बगैर कोई अतिरिक्त बोझ बढ़े होटल व्यवसाइयों का मुनाफा भी बढ़े। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक डाक्टर केडिया ने कहा कि हम सबके यहां आने वाले ग्राहकों की खुशी से ही हमारे प्रतिष्ठानों का अस्तित्व जुड़ा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम जो निर्णय ले रहे हैं उनसे ग्राहकों की संतुष्टि का स्तर व सहूलियतें बढ़ेंगी। बैठक में महामंत्री गौतम मल्होत्रा ने सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि होटल व्यापार में आए दिन आने वाली दिक्कतों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर उनका शीघ्र समाधान हो। बैठक में ब्लिस रिजार्ट व हर्ष पैलेस के मनीष मल्होत्रा, लेजर रिजार्ट के डाक्टर अनिल केडिया व आशीष केडिया, हरियाली रिजार्ट के सलिल जैन, सांवरिया रिजार्ट के आयुश जैन, दयाल उत्सव पैलेस के कुलदीप सिन्हा, कान्हा गेस्ट हाउस के अशोक शर्मा, वैष्णवी होटल के संतोष चैरसिया, के.के.वाई. आफ ताज के रूपेश जैन, रायल पैलेस के मोहम्मद खालिद, पंचवटी गेस्ट हाउस के राकेश टेकड़ीवाल, सीआर रिजार्ट के अदनान व अंकित, अभिनंदन बैंक्वेट के केदार मातनहेलिया, लक्ष्मी रिजार्ट के बृजमोहन मातनहेलिया, ग्रैंड पैलेस के जीशान अहमद, हर्ष रीजेंसी के हर्षदीप मल्होत्रा, वेलवेट होटल के गौतम मल्होत्रा तथा योर्स होटल के हाजी नगीन अहमद व गुलरेज सहित अन्य होटल रिजार्ट व्यवसाई मौजूद रहे। प्रवक्ता ने बताया कि सर्वसम्मत फैसला हुआ कि 15 दिन के भीतर एसोसिएशन की दूसरी बैठक में शहर के सभी होटल रिजार्ट संचालन के लिए नये नियम लागू करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post