नयी दिल्ली। महंगाई और आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दर में वृद्धि करने के मुद्दे को लेकर राज्य सभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत प्रमुख विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को भी जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित करनी पड़ी।संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को आरंभ हुआ था लेकिन इसके बाद से राज्य सभा में लगातार विपक्ष का हंगामा जारी है।सुबह नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह के कारण राज्य सभा के कार्यवाही दो बजे शुरू करते हुए उप-सभापति हरिवंश ने जरूरी विधायी कार्य निपटायें और कहा कि सभापति ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और अन्य सदस्यों के नियम 267 के तहत दिये गये नोटिस रद्द कर दिये हैं। इसके विरोध में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस तथा विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समक्ष आ गये। इस बीच श्री हरिवंश ने ‘कोविड पश्चात की जटिलताओं’ पर दिये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान का नाम पुकारा।इसके बाद सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार चर्चा से भाग रही है। मानसून सत्र का यह लगातार सातवां दिन है जब विपक्ष महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहता है लेकिन सरकार के रवैये के कारण यह संभव नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है। इसके जवाब में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है जबकि सरकार देश के समक्ष समस्त चुनौतियों और आपदाओं पर चर्चा कराना चाहती है।दोनों नेताओं के तर्क सुनने के बाद श्री हरिवंश ने कहा कि सभापति नियम 267 पर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं, इसलिए उस पर कोई बात नहीं हो सकती है। इसके बाद उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने के लिए श्रीमती खान का नाम पुकारा। श्रीमती खान ने महंगाई और जीएसटी पर बोलना शुरू किया तो उप-सभापति ने रोक दिया और कहा कि केवल मुद्दे पर ही बात हो सकती है।इसके बाद विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए सभापति के आसन के समक्ष आ गये। श्री हरिवंश ने सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया लेकिन इसके कोई असर नहीं हुआ। स्थिति को देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न तीन बजे स्थगित करने की घोषणा कर दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post