नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से किया वार्ता

चहनिया।चंदौली |नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल लखनऊ स्थित गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री व चन्दौली सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय से मुलाकात कर सामुदायिक जेट्टी,गंगा आरती,सांस्कृतिक मंच ,जल पुलिस चौकी आदि के बारे में चर्चा किया । जिस पर केंद्रीय मंत्री ने घाट जल्द संसाधन से परिपूर्ण होने का आश्वाशन दिया ।बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल लगातार 15 वर्षों से निस्वार्थ गंगा की सेवा करते आ रहे है । अनवरत 12 वर्षों से गंगा महोत्सव का आयोजन हो रहा है । जिसके प्रतिफल बलुआ पश्चिम वाहिनीं का विकास केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा लगातार किया जा रहा है । लखनऊ स्थित गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री से मिलकर अधूरे पड़े कार्यो के विषय मे विस्तृत चर्चा किया । वही सामुदायिक जेट्टी बनाने की भी चर्चा की । इस दौरान अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि नमामि गंगे मिशन के तहत बलुआ घाट पर माननीय केंद्रीय मंत्री ने आश्वाशन दिया है कि बनारस की तर्ज गंगा आरती कराने व जल्द ही मूलभूत सुबिधाओं संसाधनों से परिपूर्ण होगा घाट । वही गंगा आरती में आने के लिए आमंत्रित किया है । जो आने के लिए आमंत्रण स्वीकार किया ।