निपुण भारत का लक्ष्य नई शिक्षा नीति के तहत पूरा करें

बाँदा/बबेरू।निपुण भारत अभियान अंतर्गत ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मिशन प्रेरणा फेस-2 के अंतर्गत निपुण भारत अभियान, निपुण लक्ष्य, निपुण सूची, दीक्षा एवं रीड एलांग एवं स्कूल रेडीनेश कार्यक्रम पर चर्चा की गई।जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना निपुण भारत का लक्ष्य नई शिक्षा नीति के तहत पूरा करना है। बीएसए प्रिंसी मौर्य ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक समय से विद्यालय में उपस्थित होने, अनुशासन का पालन करने निपुण लक्ष्य को मार्च 2024 में प्राप्त करने तथा सभी विभागीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने को प्रेरित किया।इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी आभा अग्रवाल, परियोजना अधिकारी मीरा यादव समेत कुलदीप सिंह, चंद्रप्रकाश गुप्ता, राकेश शिवहरे, अरविंद द्विवेदी, संजय सिंह, सुरेश द्विवेदी, रामप्रकाश खरे, अजय कुमार, अनूप तिवारी, कन्हैया लाल, रामेश्वर, मोतीलाल, उमेश तिवारी, इंदु प्रभा, आराधना गौतम भी शामिल रहें।