मुहर्रम त्यौहार को लेकर दुद्धी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

दुद्धी (सोनभद्र ) आगामी होने वाली मुहर्रम त्यौहार को लेकर दुद्धी कोतवाली परिषर रविवार को प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में इस्लाम धर्म के लोगो के साथ बैठक कर मुहर्रम त्यौहार से सम्बंधित जानकारियां ली।त्यौहार को लेकर सभी समस्या सहित मुख्य बिन्दुओं पर फोकस करते हुए समाज के लोगो ने प्रभारी निरीक्षक को एक एक समस्याओं को अवगत कराया।प्रभारी निरीक्षक ने गम्भीरता पूर्वक सभी समस्याओं से अवगत होते हुए बोले पुलिस प्रशासन हमेशा ततपर रहेगा खास कर खलफसाद करने वाले विद्रोहियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।बैठक में दुद्धी नगर सहित मल्देवा,बराईटाँड़,डूमरडीहा,कठोकवा, पराही,खजूरी,जाबर, दिघुल, निमियाडीह,टेढ़ा,बघाडू सहित अन्य क्षेत्रीय गांवों से सम्बन्धित आये हुए लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराया।प्रभारी निरीक्षक ने सभी समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा कि एक बार फिर त्यौहार को लेकर वक्त रहते ही वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिती में समाज के वरिष्ठ जनों के साथ बैठक कर ली जायेगी।मौके पर मौजूद दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर मो0 वैश खलीफा,दुद्धी जामा मस्जिद के सचिव फत्तेह मोहम्मद खान,केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के पूर्व सदर सेराज खान,राफे खान तालिब अली शाह,मुजीब खान,कानूनी शलाहकार तबरेज आलम एडो0,सैफुल्लाह एडो0,मुजीब खान,कलीमुल्लाह खान, नायब सदर शैख इम्तियाज, अफसार रजा,शरफराज शाह,सरकार खान,हैदर अंसारी,तैयब अंसारी,नशरूल्लाह, इम्तियाज सहित सभी अखाड़ा व ताजिया से सम्बंधित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।