आईएससी 12 वीं में प्लेवे का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

फतेहपुर। आईससी 12 वीं का परीक्षाफल रविवार को आया। शहर के लब्ध प्रतिष्ठित प्लेवे इंग्लिश स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए जमकर तैयारी की थी। परीक्षा परिणाम जानने के लिए उनमें विशेष उत्सकुता दिखाई दी। आईएससी 12 वीं विज्ञान वर्ग में मो. फरहान 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टापर रहे। दूसरे स्थान पर कल्पना सिंह 95.50 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर मो. शाद खान 95.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कामर्स वर्ग में प्रभात ने 91.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टापर मो. फरहान एक कुशल इंजीनियर बनकर विज्ञान के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हंै तथा दूसरे स्थान पर रही कल्पना सिंह एक कुशल आईटीआई इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। मो. शाद खान एक कुशल वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी ने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। उप प्रधानाचार्य सैय्यद शाहिद अख्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके अति कुशल मार्गदर्शन का सभी विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। उन्होने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने आईएससी बोर्ड के सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होने सफल विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने माता-पिता का सम्मान करें। विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाएं। कठोर परिश्रम कर राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बनकर अपने विद्यालय व शहर की प्रतिष्ठा बढ़ाएं।