वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोनो के घातक वायरस बीए.5 वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं। इस वायरस के कारण इस समय अमेरिका में कोरोना की एक नई लहर चल रही है। उनके चिकित्सक डॉ. केविन ओ कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के कोरोना के नए सब वेरिएंट बीए.5 से संक्रमित होने की आशंका है। एक नए शोध से पता चला है कि कोरोना के पिछले वेरिएंट की तुलना में बीए.5 वेरिएंट में वैक्सीन के लिए चार गुना ज्यादा प्रतिरोधकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का टीकाकरण हो चुका है और मार्च में उन्होंने दूसरी बूस्टर डोज भी ली थी।एक खबर के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोविड-19 लक्षणों में सुधार हो रहा है और अब उनको केवल गले में खराश, नाक बहना, हल्की खांसी और शरीर में दर्द जैसे हल्के लक्षण है। उनके चिकित्सक डॉ. केविन ओ कॉनर ने एक बयान में ये बात कही। डॉक्टर कॉनर ने कहा कि बाइडेन के फेफड़े साफ हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल कमरे की हवा में अच्छे स्तर पर है। 79 वर्षीय बाइडेन को गुरुवार को कोविड से संक्रमित पाया गया था। जो एंटीवायरल दवा राष्ट्रपति ले रहे हैं, उसका जिक्र करते हुए डॉक्टर कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति का इलाज अच्छी तरह से चल रहा है।ओ कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को सांस की तकलीफ का अनुभव नहीं हो रहा है। बीए.5 कोरोना का बहुत संक्रामक सब वेरिएंट है। गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडेन का एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें अमेरिकी जनता को आश्वस्त किया गया कि वह ठीक हो रहे हैं। बहरहाल व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया है कि बाइडेन को कोरोना वायरस का संक्रमण कहां हुआ। वह हाल ही में मध्य पूर्व की यात्रा से लौटे थे और उस यात्रा से पहले कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post