करारी से बाबा धाम जलाभिषेक के लिए निकला कवारियो का जत्था

करारी /कौशाम्बी। हिंदू धर्म में सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ यानी शिव को समर्पित माना गया है। ऐसे में भोले के उपासक सावन के पूरे महीने में बाबा को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं, जिनमें से एक है कांवड़ यात्रा । बाबा के भक्त कोरोना काल में नहीं जा पाए तो इस साल कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है और शिव भक्त श्याम सुन्दर  केसरवानी के साथ सैकड़ों लोगो का हुजूम करारी  नगर घूमते हुए  करारी  हनुमान मंदिर तक डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा का जयकारा लगाते हुए उमंग और उत्साह से | बाबा बैजनाथ के धाम दर्शन पूजन जलाभिषेक के लिए निकल पड़े कोविड-19 के चलते 2 वर्षों तक बाबा का दर्शन भक्त नहीं पा सके थे 2 वर्ष बाद फिर कौशांबी जिले से बाबा के भक्त दर्शन के लिए निकल पड़े हैं सुजान गंज से जल भरकर लगभग 121 किलो मीटर पैदल फिर पूरे जोश के साथ कांवड़ की शुरूआत होती है. इस दौरान एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगी और अनोखी कांवड़ देखने को मिलती है. करारी नगर से श्यामसुन्दर  केसरवानी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाबा के भक्त दर्शन को गए हैं श्याम सुन्दर  केसरवानी अमित  मंगम लाल कुशवाहा सोनू विकास  राहुल यादव जय  सिंह कुशवाहा आदि लोग बोल बम कावरिया सहित तमाम कांवरिया बाबा के दर्शन को रवाना हो चुके है।