प्रयागराज | आजादी के 75वीं वर्षगांठ को एक उत्सव की भांति मनाने के लिए 75 सप्ताह पहले “आजादी का अमृत महोत्सव”का आगाज हुआ | आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के भाग के रूप में भारतीय रेल द्वारा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन ICONIC सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन ICONIC सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 23.07.2022 को अपर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे रंजन यादव की अध्यक्षता में प्रयागराज जंक्शन पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ | कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे रंजन यादव एवं मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा द्वारा महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद एवं महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक जी तस्वीर पर उनकी जयंती के अवसर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे रंजन यादव एवं मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा द्वारा स्वतंत्रता सेनाननियो के उपस्थित परिवारजन – सुभाष तिवारी क्रांतिकारी स्वर्गीय श्री रमेश मालवीय जी के भतीजे, भानु मिश्र क्रांतिकारी लल्लन मिश्र जी के नाती, मदन मोहन मिश्र स्वर्गीय रंजीत सिंह उर्फ सुधीर मिश्र जी के लड़के, विवेक निराला महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के प्रपौत्र, सुश्री पूर्णिमा सिंह गहलौत भतीजी लेखक स्वर्गीय बी एस गहलौत, हानि क्लाउडियस एवं वीरेंद्र पाठक जी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बढ़ते हुये क्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के उपस्थित परिवारजनों द्वारा अपने संस्मरण साझा किये गए और विवेक निराला जी द्वारा निराला जी की कविता राम की शक्ति पूजा के अंश का वाचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय की सांस्कृतिक टीम द्वारा देश भक्ति सामूहिक गीत एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय की स्काउट एवं गाइड्स की टीम द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुती की गई। ज्ञात हो कि इस प्रतिष्ठित सप्ताह (08 – 23 जुलाई) के अंतर्गत डिजिटल स्क्रीन्स के माध्यम से देश भक्ति विडियो चलाये गए, प्रदर्शनी के माध्यम से प्रयागराज से जुड़े महापुरुषों एवं उनसे जुडी घटनाओं का उल्ले्ख किया गया । इसके अतिरिक्त ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग के माध्यम से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुँचाने का प्रयास कर जनभागीदारी सुनिश्चित की गयी । विभिन्न आयोजनों जैसे नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति गीत, काव्य पाठ आदि की प्रस्तुती की गई। स्टेशन पर बनाये गए स्टेज तथा सेल्फी प्वांइट पर यात्री एवं शहरवासियो द्वारा सेल्फी लेकर आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृतियों को अपने साथ संजोया गया |कार्यक्रम के दौरान अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय कुमार राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अतुल गुप्ता , अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य संजय सिंह एवं सभी शाखाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का आनंद लिया | धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post