समाधान दिवस पर फरियादियों को सुने जिलाधिकारी

चहनियां। बलुआ थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुने और यथाशीघ्र निस्तारण के आश्वासन की घुट्टी फरियादियों को पिलायी।महिने के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को प्रदेश के हर थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस कार्यक्रम के तहत बलुआ थाने पर आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजीव सिंह स्वयं पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समस्या समाधान के लिए उनको आश्वासन की घुट्टी भी पिलायी। इस दौरान आये 21 मामलों में 5 का निस्तारण मौके पर किया गया।इस दौरान पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर कुल 21 मामले सुनवाई के लिए आये जिसमें चक नाली, चक मार्ग से सम्बन्धित 5 मामलों का निस्तारण पुलिस फोर्स के साथ हल्का लेखपालों को भेजकर करा दिया गया। शेष 13 मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को देकर उनका निस्तारण ससमय कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान लगभग सभी मामले भूमि विवाद से ही सम्बन्धित रहे। जिनके निस्तारण के लिए राजस्व टीम को सुपुर्द कर दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार संग पुलिस फोर्स सर्फुद्दीनपुर व नादी गांव में पहुँचकर जेसीबी लगाकर सार्वजनिक रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया। सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम, एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक, सीओ अनिरुद्ध सिंह, नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।