जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली कई खामियां

चहनियां। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जिले में किये जा रहे औचक निरीक्षण के क्रम में शनिवार को चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया गया। जहां जिलाधिकारी ने बिकास खण्ड कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर सन्तोष जाहिर किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई, रख रखाव और फैली हुई दुर्व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को व्यवस्था सुधार के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालयों में अनुपस्थित मिले दर्जनों कर्मचारियों का एक दिन वेतन अदेय करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी कर दिया। जिससे कर्मचारियों में अफरा तफरी मची गयी। जिलाधिकारी संजीव सिंह शनिवार की सुबह करीब दस बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां पहुंचकर साफ-सफाई व्यवस्था, प्रसव कक्ष, दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीन कक्ष, टायलेट, बाथरूम सहित उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इस दौरान कई चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप से व्यवस्था में सुधार लाने और शासन की गाइडलाइंस के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिए। इसके बाद खण्ड विकास कार्यालय पहुंचकर मनरेगा कार्य सहित शासन द्वारा चलायी जा जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय से ली। वहां भी कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का वेतन अदेय करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी कर दिया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कम्प की स्थिति बन गई। जिलाधिकारी के पहुंचते ही अधिकारी कर्मचारी अपनी अपनी कमियां छिपाने के लिए दौड़ कर अपनी अपनी फाइलें व कमरे का रख रखाव ठीक करते हुए देखे गए जो उपस्थित लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया।