अधिकारीयों की उदासीनता से नरवन क्षेत्र की नहरों में पानी का अभाव

धीना |चंद्रप्रभा डिवीजन से सब्बद्द परगना नरवन क्षेत्र की नहरों में संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से धीना नहर में पानी नहींप हुंचने से धान की रोपाई जहां बाधित है वहीं दूसरी तरफ धान डाली गयी नर्सरी सूख रही है किसानों की सिर पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं |वहीं तीसरी तरफ भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियनअपने वैनर तले छः दिन से डेढ़गँ|वा में धरना दे रहा है |चंद्रप्रभा डिविजन से निकली परगना नरवन क्षेत्र की अमड़ा, धीना नहर में सिंचाई हेतु पानी फेंसुणा रेगुलटर, बाकर पुर, कसवढ़ छलका होते हुवे ही आता है |आज मेघ के आंख बंद कर लेने से सम्बन्धित रेगुलटर, छलका के किसान रेगुलटर के ऊपर अतिरिक्त पटरा लगाकर, छलकों के ऊपर सीमेंट की खाली बोरियों में मिट्टी भरकर पुवाल झाड़ झंकार से पानी रोक दिये जाने से पानी नीचे की नहरों में नहीं जा पा रहा है |विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुवा है कि मंगलवार को एक अकेले क्षेत्रीय जूनियर इंजिनियर मौके पर पानी खुलवाने गया तो उसे क्षेत्रीय किसानों ने अभद्रता कर भगा दिया |स्थानीय पुलिस प्रशासन भी कहने पर भी ध्यान नहीं दे रहा है |इस संबंध मेंक्षेत्रीय पत्रकारों ने मोबाईल फोन से जिलाधिकारी चंदौली, उपजिलाधिकारी सदर को मौके की स्थिति से फोटो के साथ अवगत करा दिया गया है |जिसे उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुवे जल्द कार्यवाही का भरोसा देते हुवे रेगुलटर, छलका से अवैध अतिक्रमण हटवाने और पानी को खुलवाकर नीचे अमड़ा, धीना नहर में जल्द पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया है |