आहरण, वितरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बहराइच। टीडीएस कटौती एवं इससे सम्बन्धित विभिन्न प्राविधानों की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आहरण, वितरण अधिकारियों की आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र द्वारा आहरण, वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि टीडीएस कटौती एवं उससे सम्बन्धित प्राविधानों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें ताकि त्रुटिरहित कार्य सम्पादित करा सके। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। सभी आहरण, वितरण अधिकारी प्रशिक्षण में पूरे मनोयोग एवं लगन के साथ टीडीएस कटौती के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने वाणिज्य एवं राज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जिले के आहरण, वितरण अधिकारियों को टीडीएस कटौती व उसके विभिन्न प्राविधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करें ताकि आहरण वितरण अधिकारी टीडीएस कटौती से सम्बन्धित सभी कार्रवाई त्रुटिरहित सम्पादित करा सके। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायते, नगर निकाय, सरकारी संस्थान पंजीयन अवश्य कराये। प्रशिक्षण के दौरान वाणिज्य एवं राज्य कर विभाग के उपायुक्त विनोद कुमार,, योगेश द्विवेदी एवं सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी द्वारा टीडीएस कटौती एवं इससे सम्बन्धित विभिन्न प्राविधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रमुख रूप से ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों द्वारा किये जाने वाले भुगतान पर टीडीएस की कटौती के प्राविधानों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव सहित विभिन्न विभागों के आहरण, वितरण अधिकारी, वाणिज्य कर एवं राज्य कर विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।