चित्रकूट। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। इस दौरान उन्होंने मातहतो को निर्देश दिए कि आईजीआरएस से सम्बन्धित लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र करायें। कहा कि थाना स्तर पर सीसीटीएनएस की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारित किया जाए। प्रतिदिन कार्यालय में बैठ कर जन सुनवाई करे। मुकदमों में शीघ्र वर्कआउट करें। वंांछित, वारण्टी की गिरफ्तारी के साथ ही कावड़ मेला के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। जघन्य अपराध के अनावरण व थानों में लम्बित विवेचना का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये। महिला संबंधी अपराध का शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही होना चाहिए। मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टी रोमियों टीमें प्रभावी कार्यवाही करे। प्रतिदिन सायंकालीन पैदल गश्त के साथ दो पहिया पर बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। मासिक अपराध गोष्ठी में सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, राजापुर सीओ एसपी सोनकर, सीओ मऊ सुबोध गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, सीओ प्रशिक्षणाधीन हर्ष पांडेय, राजकमल, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार, एआरटीओ, एसपीओ, डीजीसी, थाना, चैकी प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो, प्रभारी सोशल मीडिया सेल, प्रभारी मॉनीटरिंग, डीसीआरबी, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी यातायात, वाचक पुलिस अधीक्षक संतराम सिंह, कमलेश कुमार राव स्टेनों, आलोक सिंह प्रधान लिपिक आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post