सदर विधायक के हाथों उपहार पाकर खिल उठे मेधावी

फतेहपुर। बिलंदा गांव स्थित ओपी यादव इंटर कालेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी के हाथों उपहार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। हिंदी विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाली ज्योति को उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की गई। जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की स्वाती मौर्या, ज्योति देवी, नेहा देवी, पूनम देवी, रोशनलाल, लक्ष्मी, अनूप, अमित, शशी, किरन ने टाप-10 में जगह बनाई। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग में अंजली देवी प्रथम रहीं। वहीं कला वर्ग में राधा देवी प्रथम व निराशा देवी द्वितीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। विद्यालय प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। बच्चों को निरंतर प्रयास करने की सीख दी। सदर विधायक ने हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा ज्योति देवी पुत्री जितेंद्र सिंह ने हिंदी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर साइकिल प्रदान की। विद्यालय के मेधावी सभी छात्रों का मुंह मीठा कराकर एवं माला पहनाकर मां हंसवाहिनी का प्रतीक चिन्ह एवं दीवार घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया।