डोर टू डोर वितरित किया सेनेटरी पैड

जौनपुर। स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन शिक्षण संस्थान जौनपुर द्वारा नगर क्षेत्र नईगंज, अहमद खां मंडी , उमरपुर , आदर्श कालोनी, तारापुर कॉलोनी मे सेनेटरी पैड की उपयोगिता पर डोर टू डोर जन जागरुकता का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम अधिकारी रजनीश प्रताप सिंह ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक साधना श्रीवास्तव ने कहा कि समाज मे मासिकधर्म को बडी ही उपेक्षा के साथ देखा जाता है और महिलाओं को इस समय अशुद्ध माना जाता है और उन्हें रसोई ,मंदिर आदि स्थान पर जाने से प्रतिबंधित किया जाता है। इस समय भी बहुत सी महिलाए रुढिवादी विचारधारा और जागरूकता के आभाव के कारण गन्दे कपडो का उपयोग कर गंभीर बीमारियों की शिकार हो जाती है ,और लोक लाज के कारण किसी से कह भी नहीं पाती है पर अब हमें आगे आना होगा और साथ ही साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा । तत्पश्चात प्रशिक्षिका सुनीता शर्मा व प्रतिभागियों के साथ डोर टू डोर जागरूकता के दौरान 60 महिलाओ को निःशुल्क सेनेटरी पेड वितरण कर लोगो को जागरूक किया गया।