विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में पहुंची भारत की अनु

यूजीन। भारत की अनु रानी ने यहां हो रहे विश्व एथलेटिक्स खेलों में महिलाओं की जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया है। अनु ने 12 खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन राउंड में आखिरी प्रयास में 59.60 मी दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनायी। इसके साथ ही वह जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार प्रवेश हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। अनु ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन राउंड में भी आठवें नंबर पर रहते हुए ही फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। मेरठ में जन्मी अनु तब इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला जैवलीन थ्रोअर बनी थीं। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले अनु रानी ने मई 2022 में जमशेदपुर में आयोजित एएफआई इंडिया ओपन इवेंट में 63.82 मीटर दूर भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसी कारण उसे विश्व एथलेटिक्स के लिए टिकट मिला था।