अधिवक्ता पर हमले के विरोध में चायल तहसील के अधिवक्ताओ ने किया चक्का जाम

कौशाम्बी।मकान निर्माण के समय चायल तहसील के एक अधिवक्ता और उनकी पत्नी से मारपीट किए जाने के मामले की जानकारी जब तहसील अधिवक्ताओं को लगी तो अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर सीओ चायल पहुंचे और न्याय दिलाने का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं का धरना समाप्त कराया बताते चलें कि हमलावर कौशांबी में तैनात दरोगा पुत्र हैं अधिवक्ता का मकान प्रयागराज जनपद के चक मुंडेरा में बन रहा था।मकान के विवाद में अधिवक्ता अजीत सिंह और उनकी पत्नी रीता देवी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने कौशांबी में तैनात दारोगा उदय नारायण के बेटे सुवेश सिंह उर्फ बाबी, उत्कर्ष व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना सोमवार को चक मुंडेरा इलाके में हुई थी। रीता देवी का आरोप है कि सोमवार शाम वह अपने मकान में गेट लगवा रही थी। इसी दौरान सुवेश, उत्कर्ष कई अज्ञात लोगों के साथ आए लाठी, डंडा लेकर आए और लात मारकर गेट गिरा दिया। विरोध पर उससे मारपीट करने लगे। शोर सुनकर अधिवक्ता अजीत आए तो उन पर भी हमला किया गया। धमकाया कि मकान में काम लगवाने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा ये धमकी देते हुए हमलावर भाग गए यह मामला जब चायल तहसील के अधिवक्ताओ को मालूम हुआ तो सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चक्का जाम कर दिया वही सीओ श्यामकांत ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले को शांत कराया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जिसमे उपस्थित अधिवक्ता सागर सिंह अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पांडे अधिवक्ता कपिल सिंह अधिवक्ता एसपी सिंह यादव अधिवक्ता घनश्याम कुमार अधिवक्ता धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।