इन रास्तों का कब होगा समाधान नहीं ले रहा कोई इसका संज्ञान

सकलडीहा चंदौली। यह नजारा है भारत के भारी उद्योग मंत्री के विधानसभा क्षेत्र सकलडीहा का जहां विगत कई वर्षों से नाले का पानी रोड पर बहता रहता है जिस कारण रोड आए दिन तालाब की स्थिति में उत्पन्न हो जाती है और नाले के पानी के कारण रोड गड्ढों में तब्दील हो जाती है। वही इन गड्ढों में कई बार यात्री गिरकर चोटिलभी हो चुके हैं कई बड़ी घटनाएं भी घट चुकी हैं इन सबके बावजूद इस रास्ते का अभी तक कोई निवारण नहीं होपा रहा है। अभी हाल ही में चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के द्वारा इस रास्ते का निरीक्षण भी किया गया था  ऐसा निरीक्षण लगभग कई बार हो चुका है परंतु समस्याओं का आज तक सुनिश्चित निवारण नहीं हो पाया जबकि यह वही रास्ता है जिस रास्ते से लोग चंदौली जिले से सैदपुर और गाजीपुर के लिए जाते हैं ।जबकि जिले से आने वाले अधिकारी जिन्हें सकलडीहा तहसील पर सकलडीहा ब्लाक पर धानापुर ब्लाक पर या शिक्षा विभाग के डायट पर जाना होता है वे सभी इन्हीं रास्तों से होते हो जाते हैं ।इतनी व्यस्त और इतनी उपयोगी रोड होने के बावजूद विगत कई वर्षों से इस रूट की स्थिति दयनीय बनी हुई है वही नाले के पानी को रोड पर गिरने के कारण वहां पर उपस्थित दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस कारण उनकी रोजी रोटी के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा असर पड़ता है वही इस रोड के किनारे बसे व्यापारियों का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय इस रास्ते के मामले का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को अगर आदेशित कर दें तो इस मामले का निस्तारण हो सकता है।