जब ब्लॉक के शौचालय की यह हाल तो गांव के शौचालय का कौन रखेगा ख्याल

सकलडीहा, चंदौली। यह नजारा है सकलडीहा ब्लॉक परिसर में बने हुए शौचालय का जहां शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है और उसमें आवारा कुत्तों का बसेरा है जब कि ईसी शौचालय का उपयोग लगभग ब्लॉक के आधे से ज्यादा कर्मचारी करते होंगे इन सब के बावजूद इस प्रकार की लापरवाही ब्लॉक के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हैं। आपको बताते चलें सकलडीहा ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए स्वच्छ ब्लॉक स्वच्छ गांव को दर्शाते हुए शौचालय बनाए गए हैं जिसमें ब्लॉक परिसर में आने वाले जनता व कर्मचारी शौच करते हैं। वही गंदगी का अंबार दिख रहा है इसी के साथ साथ इस वक्त यह शौचालय कुत्तों के विश्राम करने का अड्डा बना हुआ है जबकि अभी 4 दिन पूर्व पागल कुत्ते के हमले से अपने बच्चे को बचाने के फिराक में एक दंपत्ति की जान चली गई थी। ऐसी घटनाओं के बावजूद ना शौचालय का गेट बंद रहता हैं और नहीं साफ सफाई होती है वही वहां पर मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि ब्लॉक परिसर में सफाई कर्मी तो बहुत हैं परंतु इन शौचालयों की साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं देता जब ब्लॉक परिसर का सरकारी शौचालय का हाल इतनी दयनी है तो गांव के शौचालयों का क्या हाल होगा।