एंटी रोमियो टीम ने दर्जनों के किए नाम पता दर्ज

सोनभद्र। खुले स्कूल टाइम विद्यालयों के आसपास घूमते नजर आए तो शोहदे कटेंगे गा जुर्माना जाएंगे जेल । महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संतु सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में बुधवार को विद्यालयों के आसपास एंटी रोमियो अभियान चलाकर घूमने वाले सोहदो को कड़ी हिदायत दी गई वहीं दर्जनों के नोट किए गए नाम पता एड्रेस दोबारा दिखने पर जुर्माना व कार्रवाई के दिए गए निर्देश वहीं एक महिला विद्यालय के पास डेली घूमने वाले दो सोहदो को चिन्हित कर आज उठाया गया । वही सरोज ने बताया कि खुले विद्यालयों के आसपास किसी भी प्रकार से संदिग्ध गतिविधियां समझ में आई तो तुरंत विद्यालय प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना दें जिससे कि मौके पर पहुंचकर पुलिस संबंधितओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सके किसी भी प्रकार से किसी भी महिला या छात्राओं के साथ कोई भी छेड़छाड़ या कोई कमेंट करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ विद्यालयों के आसपास लगाने वाले ठेला घूमती व दुकानदारों को मोबाइल नंबर देकर अवगत कराया गया कि घूम रहे सोहदो के खिलाफ अगर आप लोगों के द्वारा सूचना नहीं दी गई तो आप लोगों पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी। इस मौके पर अंजलि ,रुचि सहित आदि लोग मौजूद रहे।