गांव में नहीं विद्युत पोल, ग्रामीण परेशान

चित्रकूट। गांव में बिजली के खंभे न होने के चलते ग्रामीण विद्युत कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कोई निदान नहीं किया गया। प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने मुख्यालय आकर एडीएम को सौपे पत्र में निदान की गुहार लगाई है।सदर ब्लाक अंतर्गत पहड़िया बुजुर्ग गांव के प्रधान भगवानदीन के साथ ग्रामीण रामनिहोरे, कैलाश, रमाशंकर, राममूरत, शिवबदन, प्रकाश, विजय, सुनीता, गुड़िया, सुशीला, सतरूपा, उर्मिला आदि ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम संबोधित मांग पत्र एडीएम को सौपा। पत्र में कहा कि गांव के बाहरी क्षेत्र में विद्युत पोल लगे हैं। आपूर्ति भी की जा रही है, परन्तु पूरे गांव में खंभे न होने से कनेक्शन नहीं मिल रहा। जिससे अंधेरे में रहने को विवश है। बांस बल्ली के सहारे केबिल लाने का प्रयास किया तो वह टूट जाती है। बच्चो की पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शासन ने मिट्टी का तेल भी बंद कर दिया। समस्या निदान को शासन, प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। सांसद ने भी विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा था। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द गांव में विद्युत पोल लगवाकर कनेक्शन दिलाया जाए।