देवरिया।उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन देवरिया के तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों यथा साजावटी सामान, गाय के गोबर के दीये, क्ले पेन्टिंग, क्रोसिया, मूंज उत्पाद, राखी, मास्क तिरंगा, खिलौने, खाद्य सामग्री जैम, जैली, आचार, पापड़, मुरब्बा, बड़ी, चाकलेट, केक, लकड़ी के खिलौने, जूट बैग, टेडी बियर, नेम प्लेट, एल०ई०डी० उत्पाद, झालर झूमर आदि के बाजार उपलब्धता हेतु जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर सप्ताहिक हाट-बाजार का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी की प्रेरणा से इस कार्य को प्रारम्भ किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी के इस पहल से जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों का प्रचार-प्रसार होने के साथ-साथ उनके आजीविका संवर्धन का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं सभी विकास खण्ड के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी को नोडल नामित किया है। जनपद स्तर पर इस सप्ताहिक हाट-बाजार का आयोजन प्रत्येक सोमवार को विकास भवन परिसर के मुख्य गेट पर ( प्रेरणा सभागार के सामने) आयोजित किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंडवार साप्ताहिक हांट बाजार के निर्धारित दिवस तथा स्थलों के विवरण में बताया है कि सोमवार के दिन ब्लॉक रामपुर कारखाना हेतु बड़ी बाजार रामपुर कारखाना स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। मंगलवार के दिन ब्लॉक बनकटा व भलुअनी के विकास खंड परिसर तथा देसही देवरिया हेतु पंचायत नौतन हथियागढ स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार बुधवार को ब्लॉक भागलपुर हेतु मईल चौराहा, भटनी हेतु नूरीगंज बाजार, भाटपाररानी हेतु पकड़ी बाजार तथा रुद्रपुर हेतु बेलवा दुबौली हांट बाजार के लिए स्थल निर्धारित किया गया है।बृहस्पतिवार के दिन ब्लॉक बैतालपुर के गेट पर हाट-बाजार हेतु स्थल निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को ब्लॉक बरहज हेतु ग्राम पंचायत लवरछी, गौरी बाजार हेतु सांडा तथा पथरदेवा हेतु रामपुर महुआबारी स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। शनिवार के दिन ब्लॉक सदर हेतु पैकौली बाजार, लार हेतु विकास खंड परिसर, सलेमपुर हेतु पड़री बाजार तथा तरकुलवा हेतु तरकुलवा बाजार थाने के बगल में स्थल निर्धारित किया गया है। इस हाट-बाजार के माध्यम से जनपद के आम जनमानस को अपने विकास खण्ड स्तर पर घरेलू उपयोग के सामाग्री उपलब्ध हो पायगी। साथ ही साथ समूह सदस्यों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य एवं स्थानीय बाजार उपलब्ध होगा। नजदीकी बाजार की उपलब्धता के कारण स्वयं सहायता समूह के मनोबल में वृद्धि होगी और समूह सदस्य अन्य विभन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य उत्पाद बनाकर विक्रय करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनमानस को अवगत कराया है कि अपने जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा निर्मित उत्पादों को अपने नजदीकी हाट-बाजार में भ्रमण कर अपनी इच्छा से कोई भी एक उत्पाद खरीद कर ग्रामीण महिलाओं के हुनर को प्रोत्साहित करे, जिससे उनके स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान में वृद्धि हो सके, इस पुण्य और नेक कार्य का भागीदार बने।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post