गीले कचरे को इकट्ठा कर खाद आदि में करें उपयोग: विजय

फतेहपुर। जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बुधवार को जनपद के सुकेती में संचालित संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र पर संस्थान के लाभार्थियों ग्रामीणों एवं जय मां अंबे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित जनसमुदाय को संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने आस-पास के कचरे के प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमे अपने आस पास जैविक एवं अजैविक कचरे की पहचान कर उसका उचित निस्तारण करने चाहिए। जैविक कचरा जिसे हम गीला कचरा भी कह सकते हैं। उसको अलग इकट्ठा करते हुए उसका खाद आदि में उपयोग कर सकते हैं। संस्थान द्वारा कचरा प्रबंधन पर वीडियो के माध्यम से भी उनको जागरूक करने का प्रयास किया गया। संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने जनसमुदाय को अवगत कराते हुए कहा कि आज के समय में परिस्थितियों को देखते हुए जहॉ चारों ओर कचरे का अंबार लग जाता है उसके लिए हमें कचरे के प्रबंधन के बारे में जागरूक होकर ही हम स्वच्छता रख सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी कैलाश सिंह, चंद्रशेखर एवं स्थानीय जनसमुदाय उपस्थित रहा।