प्रयागराज | जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण जमानुपात, स्वतः रोजगार, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं से सम्बंधित बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने ऋण जमानुपात की समीक्षा करते हुए समस्त बैंको के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिले के सर्वांगीण विकास हेतु प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरित करके हर-हाल में आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए बैंको से प्राप्त डाटा के अनुसार भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष कम किसान कार्ड निर्गत किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करते हुए जनपद को केसीसी से संतृप्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए पात्र लोगो को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए0जी0एम0 से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना से सम्बंधित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों की प्रगति ठीक न पाये जाने पर सभी बैंको को लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता के साथ निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंको को कैम्प लगाकर एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य को प्राप्त किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, एलडीएम सहित बैंको के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post