खाद्य पदार्थाे में अपमिश्रण की रोकथाम करेगा ‘‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’ वाहन

बहराइच। जनपद में खाद्य पदार्थाे में अपमिश्रण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से ‘‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ‘‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’’ वाहन की मदद से हल्दी की गुणवत्ता जॉच का डिमान्सट्रेशन करके भी दिखाया। इस अवसर पर जिला अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, खाद सुरक्षा अधिकारी डाॅ विवेक, डाॅ रामतेज, डाॅ विश्राम व खाद सुरक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप वर्मा व अभिषेक कुमार, अन्य सम्बन्धित व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि ‘‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’’ वाहन जनपद के प्रमुख स्थानों, बाज़ारों और हाटों में भ्रमण कर खाद्य पदार्थाे के अपमिश्रण की जांच करेगा और जाचं के परिणाम के अनुसार खाद्य पदार्थाे की सैम्पुलिंग की जायेगी। यह वाहन खाद्य पदार्थाे के अपमिश्रण के प्रति आमजन को जागरूक भी करेगा कि खाद्य पदार्थाे में किसी प्रकार की अपमिश्रण की शिकायत पाये जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचित कर सकते है। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि आमजन भी अपने खाद्य पदार्थों की शुद्धता का निःशुल्क जांच ‘‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’’ वाहन की मदद करा सकते हैं।