
बहराइच। बीते 15 जुलाई को जनता दर्शन में अपने दोस्त वैभव शुक्ला के साथ आये बधिर छात्र इन्द्रदेव को जिलाधिकारी ने श्रवण यन्त्र भेंट करते हुए उन्हें अच्छी सेहत के लिए नियमित मार्निग वाक का मन्त्र देते हुए तीन-चार दिन में पुनः भेंट करने को कहा था। कक्षा 12 में अध्ययनरत बधिर छात्र इन्द्रदेव व उसके दोस्त वैभव शुक्ला के कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के चैम्बर में पहुॅचने पर डीएम डॉ. चन्द्र ने बधिर छात्र व उसके दोस्त को ट्रैक सूट व शू भेंट करते हुए उन्हें पुनः सुबह उठने तथा मार्निंग वाक के साथ-साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की सीख भी दी।