महीनों से पौनी हेल्थ एंड वेलनेस का नहीं खुला ताला

धीना । विकासखंड बरहनी के अंतिम छोर पर बसा गांव पौनी स्वास्थ्य सुविधाओं से महरुम है।गांव मे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तो बना है लेकिन महीनों से ताला लटक रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के न आने से सेंटर पर उपलब्ध सेवाएं स्थानीय ग्रामीणों को नही मिल पाती है।विकास खंड बरहनी के पौनी सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रुप मे अनामिका की तैनाती है।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सामुदायिक  स्वास्थ्य अधिकारी का कई महीनों से सेंटर पर आना जाना नहीं हो रहा है।यही नहीं आरोप है कि विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद न ही व्यवस्थाओं मे सुधार हुआ न ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रति आवश्यक कार्रवाई हुई।गांव मे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रहने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ग्रामीण अजीत राय,बैरिस्टर विश्वकर्मा,बृजेश गुप्ता,मनीष वर्मा,सुनील मौर्या,पिंटू मौर्या सहित अन्य मे स्वास्थ्य विभाग के रवैए के प्रति आक्रोश व्याप्त है।कहना है कि बरहनी मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य व्यस्थाओं की सुधार को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं ग्रामीणों द्वारा चेताया गया है कि जल्द ही सेंटर का ताला नहीं खुला स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिली तो ग्रामीण वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगें।इस संबध मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय का कहना है कि मामला संज्ञान मे नहीं है।आवश्यक जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।