नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के विकास में वर्तमान दौर का विशेष महत्व है इसलिए संसद सत्र का अधिकतम इस्तेमाल राष्ट्रहित के कार्यों के लिए होना चाहिए।श्री मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के आरंभ होने से पहले संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि वर्तमान अवधि देश के लिए महत्वपूर्ण है। यह आजादी के अमृत महोत्सव का दौर है और 15 अगस्त के बाद से आने वाले 25 वर्षों का देश के लिए विशेष महत्व है क्योंकि राष्ट्र 25 साल बाद आज़ादी की पहला शताब्दी वर्ष मनाएगा और देश के लिए यह हमारी यात्रा और नई मंजिल तय करने के संकल्प का समय होगा।उन्होंने इस दौर को महत्वपूर्ण बताया और कहा, ‘मैं सांसदों से आग्रह करूँगा कि सत्र के दौरान सदन में गहन और उत्तम चर्चा हो। सदन को हम ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकें इसके लिए सबका प्रयास हो। सभी के प्रयास से सदन चलता है इसलिए सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें।’श्री मोदी ने मानसून को विशेष महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस सत्र का राष्ट्रहित में ज्यादा उपयोग होना चाहिए। आजादी के लिए जिन देशभक्तों ने अपनी जवानी खपाई और जिंदगी जेलों में काटी उनके सपनों को याद रखते हुए सदन का सर्वाधिक इस्तेमाल देशहित के लिए करने की सख्त ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि यह सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान हो रहा है। इसी कालखंड में नये राष्ट्रपति और नये उपराष्ट्रपति का देश को मार्गदर्शन मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post