टी20 विश्व कप में अंतर पैदा करेंगे चहल : हॉग

मुंबई । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि जिस प्रकार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने गेंदबाजी कौशल को निखारा है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है जबकि दो साल पहले बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का अंदाजा लगाने लगे थे। चहल ने टीम में वापसी के बाद दोनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।हॉग के अनुसार चहल ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हॉग ने कहा, ‘‘पिछले दो साल के अंदर उनके खेल के विकास को देखकर अंदाजा हो रहा है कि टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। ’’हॉग कें अनुसार चहल ने पिछले दो वर्षों में अपने खेल में हालात के अनुसार बदलाव करते हुए गेंदबाजों में विविधता का समावेश किया है। इससे भारत को टी20 विश्व कप में लाभ होगा क्योंकि चहल की गेंदबाजी बीच के ओवरों में बड़ा अंतर पैदा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बीच के ओवरों में टी20 क्रिकेट में लेग-स्पिन सबसे प्रभावी विकल्प है और चहल इसमें वह अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ तैयार रहता है।’’ इस पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर के अनुसार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में बड़ा अंतर पैदा करेंगे।