शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी-एडीएम

(सोनभद्र)। शासन की मन्शा के अनुरूप जुलाई महीने के तीसरे शनिवार को जिले के चारो तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने 183 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 16 मामलें निस्तारित किये गये और 04 टीमों को क्षेत्र में भेजा गया। इसी प्रकार तहसील घोरावल में उप जिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कुल 168 शिकायतों को सुना गया और मौके पर 12 शिकायतो का निस्तारण किया गया और 06 टीमों को रवाना किया गया। इसी प्रकार तहसील दुद्धी में कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 06 शिकायतो का निस्तारण किया गया 05 शिकायतोे का निस्तारण टीम भेजकर किया गया इस प्रकार कुल 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुल 48 शिकायतों मौके पर निस्तारण 05 टीम द्वारा 03 शिकयतों का निस्तारण किया गया है।