कांवड़ सेवा के लिए इस बार भी दिया दवायें

जौनपुर। 11 वर्षों से लगातार कांवड़ सेवा में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता बेचन राम बनमाली लाल चैरिटेबल ट्रस्टमेजा मड़ियाहूं ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती राजपत्ती पटेल द्वारा इस वर्ष भी कांवरियों की सेवा हेतु हजारों की दवाइयां जिसमें दर्द निवारक स्प्रे, टेबलेट, ओ आर एस , सेवलान, बीटाडीन क्रीम, मलहम पट्टी, बुखार,दाद आदि प्रदान किया । उन्होंने बताया कि यह दवाएं ट्रस्ट के डॉक्टर एवं गांव के प्रशिक्षित लड़कों के द्वारा जगह-जगह आवश्यकता अनुसार कैम्प लगाते हुए एवं एक टोली चलाय मान रह कर चिल्ह घाट से मड़ियाहूं तक इस भीषण गर्मी में शिव भक्तों का सहयोग करेगी। ट्रस्ट के सचिव शरद पटेल ,डॉक्टर प्रदीप सिंह, दुर्गा प्रसाद, क्लब नेक्स्ट के प्रोपराइटर चंद्रेश कुमार उपस्थित रहे । ट्रस्ट के सचिव शरद पटेल ने बताया कि हमारी सेवाएं अनवरत चलती रहेंगी, कल से अकिंचन फाउंडेशन, जौनपुर के अधिष्ठाता डॉ अमरनाथ पांडे एवं उनकी टीम होम्योपैथी दवाओं के साथ इस सेवा कार्य में सहयोग करेगी।