हुनर हैं तो रोजी रोटी संभव: अरविन्द सिंह

जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवा कौशल संवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन निदेशक डॉ0 सुधा सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमे युवाओ को कौशल एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकश डाला गया। मुख्य अतिथि डॉ0 अरविन्द सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान तिलक धारी सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय एवं इग्नू कोऑर्डिनेटर, डॉ0 लाल चंद्र यादव प्रवक्ता तिलक धारी सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कौशल परक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की यह प्रतिस्पर्धा का समय हैं जिसमे बिना कौशल परक शिक्षा के जीवन में आगे बढ़ पाना मुश्किल हो जाता हैं, डॉ लाल चंद्र यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर व्यक्ति में कोई हुनर हैं तो वह आसानी से इस कठिन दौर में भी अपनी रोजी रोटी कि व्यवस्था आसानी से कर सकता है। जन शिक्षण संस्थान में इग्नू के एक्सटेंशन सेंटर का इग्नू का जनपद में स्थित प्रशिक्षण केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ0 अरविन्द सिंह द्वारा फीता काट करके विधिवत शुभांरभ किया गया। मुख्य अतिथि ने इग्नू द्वारा संचालित सभी प्रशिक्षण के बारे में उपस्थित सभी पूर्व जन शिक्षण संस्थान के लाभार्थियों को जानकारी दिया और लोगो को यह भी बताया जिनकी शिक्षा अधूरी रह गयी हैं उसे वह इग्नू के माध्यम से घर बैठे पूरी कर सकते हैं। डॉ लाल चंद्र यादव जी ने इग्नू द्वारा संचालित सभी प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह सर्व सुलभ शिक्षा का माध्यम बन सकता हैं। निदेशक डॉ0 सुधा सिंह ने जन शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का समय कौशल का समय हैं जिसके भी हाथ में हुनर हैं वह रोजगार के लिए परेशांन हो ही नहीं सकता क्युकी कौशल से ही रोजगार का सृजन होता हैं । सं्चालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने ।ार्यक्रम अधिकारी रजनीश प्रताप सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र विश्वकर्मा, प्रशिक्षिका साधना श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा एवं विनय गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फोटो 01जेएनपी। जनषिक्षण संस्थान में गोष्ठी को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि।