172 में 19 फरियादी पत्र मौके पर निस्तारित

राजापुर (चित्रकूट)। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुआ।जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं प्राप्त हो उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए, क्योंकि निस्तारण के संबंध में शासन स्तर से संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है। समस्याग्रस्त व्यक्ति को निस्तारण से अवगत भी कराएं। भूमि संबंधी मामले लंबित नहीं रहना चाहिए। पैमाइश व्यवस्था के अनुसार करें। अविवादित वरासत दर्ज कर खतौनी दे। लेखपाल, कानूनगो क्षेत्रों में जाकर जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है उसमें उनके परिवार के व्यक्तियों के नाम वरासत कर खतौनी में दर्ज करें। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग में आवश्यकता है तो भूमि की पैमाइश का है। इसके अलावा समय से आय, जाति, निवास व दैवीय आपदा के आवेदन पत्रों का निस्तारण करें। उन्होंने राजस्व व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हो रहे हैं उसमें मौके पर भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में 172 समस्याएं प्राप्त हुई। जिसमें 19 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों में जिनके आधार वेरिफिकेशन नहीं हुए हैं उनका करा दें। ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त हो सके। जिन लाभार्थियों का वेरिफिकेशन हो चुका है उनकी पेंशन शासन ने खातों पर भेज दी है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निराश्रित गोबंशो को गौशालाओं पर संरक्षित कराएं। इसमें हीलाहवाली नहीं होना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से अंतोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। उप निदेशक कृषि से कहा कि किसान सम्मान निधि के जो नए आवेदन पत्र तथा जिन किसानों के ई केवाईसी नहीं हुई है उनको तत्काल कराएं। इस दौरान एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, सीओ एसपी सोनकर, तहसीलदार संजय अग्रहरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, डीपीआरओ तुलसीराम, डीआईओएस बलिराज राम, बीएसए लव प्रकाश यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।