बबेरू में कच्चे घर में लगी आग

बाँदा।बबेरू में शनिवार को खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से मकान में आग लग गई। जिससे घर धू-धू कर जलने लगा। रात में अन्य लोगों की नजर आग की लपटों पर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद लोग इकठ्‌ठा हुए और आग पर काबू पाया गया। हादसे में गृहस्थी का सामान समेत 27,000 रुपये नकद जल गए।थरथुवा गांव के मलखान यादव पुत्र सुखराज यादव के कच्चे मकान में रात को चूल्हे पर खाना बनाया गया था। भोजन करने के बाद सभी लोग सो गए थे। इसी दौरान हवा चलने से चूल्हें से निकली चिंगारी छप्पर तक पहुंच गई। जिस कारण मकान में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने हैंडपंप और सबमर्सिबल से पानी लाकर आग पर काबू पाया।हादसे में 20 कुंतल गेहूं, सरसों, दाल, चावल और गृहस्थी का सामान समेत पैंट की जेब में रखी नकदी जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को दी गई है।शनिवार दोपहर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने गांव पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया।वहीं मलखान यादव ने राजस्व विभाग से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।