टिमील पुर गांव में नाली के पाइप बिछाने कार्य प्रगति पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त

सकलडीहा, चंदौली। टिमील पुर गांव में इस वक्त सफाई कार्य जल निकासी कार्य प्रगति पर है जिसके तहत इस समय नालियों में पाइप डालने का कार्य तेजी से प्रारंभ है अभी कुछ दिनों पहले जिन नालियों से जल निकासी की व्यवस्था थी। वह इतनी ध्वस्त हो चुकी थी कि नाली का पानी रोड पर भरा था उन पानियों में इतनी बदबू थी कि लोग परेशान हो जाते थे लेकिन मजबूरन उन्हीं रास्तों से लोगों को आना जाना था। जिस पर नवागत ग्राम प्रधान इन नालियों को ध्वस्त करा कर दोबारा नए सिरे से इन नालियों का निर्माण करा रहे हैं। और उन नालियों में सीमेंटेड पाइप डाली जा रही है जिस कारण भविष्य में इन नालियों के पानी से बदबू नहीं आ पाए वही साफ-सफाई के लिए जगह जगह पर पानी के टैंक भी बनाए जा रहे हैं ।जिस कारण नाली में आने वाली गंदगीया इन टैंकों में जमा हो जाएंगी और सफाई कर्मी आसानी से इन को साफ कर देगा। अगर यह नाली सफाई का कार्य बारिश से पहले संपन्न हो जाएगी तो इस बार ग्राम वासियों को होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।