प्रयागराज | जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा ज्येष्ठ खान अधिकारी के पर्यवेक्षण में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रवर्तन कार्य हेतु गठित टीम द्वारा जनपद में हो रहे उपखनिज के परिवहन की दिनांक 13.07.2022 एवं 14.07.2022 की रात्रि में जॉच की कार्यवाही की गयी। दिनांक 13.07.2022 की रात्रि से दिनांक 14.07.2022 के प्रातः तक जाँच के दौरान कुल 13 वाहनों को सीज किया गया है, जिसमें उपखनिज लोड 06 ट्रैक्टर को बिना वैध प्रपत्र ई-एम0एम0 11 के पाया गया, को नियमानुसार सीज कर थाना-शंकरगढ़ की सुपुर्दगी में दिया गया है तथा उपखनिज लोड 07 ट्रक को भी बिना वैध प्रपत्र ई-एम०एम० 11/आई०एस०टी०पी० के पाये जाने के कारण नियमानुसार सीज कर, 03 ट्रक चैकी-जारी, 03 ट्रक थाना-घूरपुर तथा 01 ट्रक जिसके परिवहन प्रपत्र की वैधता समाप्त हो गयी है, को कोतवाली-नैनी की अभिरक्षा में दिया गया है। दिनांक 14.07.2022 की रात्रि से दिनांक 15.07.2022 की प्रातः तक जाँच के दौरान उपखनिज लोड 17 ट्रकों को सीज किया गया है, जिसमें 09 ट्रक में फर्जी ई-एम०एम०-11 पाये जाने पर नियमानुसार सीजर की कार्यवाही कर कोतवाली-नैनी की अभिरक्षा में दिया गया तथा फर्जी प्रपत्र के साथ परिवहन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कोतवाली-नैनी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। फर्जी प्रपत्र ई-एम0एम0 11 बनाते हुये एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फर्जी प्रपत्र ई०एम०एम०-11 के आधार पर खनिज का परिवहन कराने में एक स्टोन क्रशर की भी भूमिका प्रकाश में आयी है, जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त 08 ट्रकों को बिना वैध प्रपत्र के परिवहन करते पाये जाने पर सीजर की कार्यवाही करते हुये थाना-जार्ज टाउन तथा कोतवाली-नैनी की अभिरक्षा में दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post