जिलाधिकारी ने मण्डलीय प्रशिक्षु नायब तहसीलदार एवं लेखपालों के प्रशिक्षण सत्र का किया शुभारम्भ

प्रयागराज | जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने करेली स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में ‘‘मण्डलीय प्रशिक्षु नायब तहसीलदार एवं लेखपाल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग के साथ करिएगा, जितना अच्छी तहर से प्रशिक्षण लेगे, उतना ही बेहतर कार्य करेंगे तथा सुख तभी मिलता है, जब आप अच्छा कार्य करते है। प्रशिक्षण से ही आगे बढ़ने एवं सीखने का मौका मिलता है। राजस्व विभाग में बहुत बारिकी से कार्य करना पड़ता है, वे तभी बेहतर कर पायेंगे, जब प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त करेंगे। कार्य का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता पूर्ण जितना होगा, उतना ही अच्छा होता है तथा आगे का और कार्य भी इसी प्रशिक्षण पर आधारित होता है तथा अपने प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करना होगा। इस अवसर पर अपर मण्डलायुक्त प्रशासन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय सहित सम्बंधित अपर नगर मजिस्टेट उपस्थित रहे।