पीएम किसान पोर्टल पर अभिलेखों को अपलोड करने के लिए प्रशिक्षित किये गये राजस्व कर्मी

बहराइच। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थियो के भूलेख का सत्यापन व अंकन कराये जाने तथा अभिलेखों का पीएम किसान पोर्टल पर शासन की मंशानुसार अपलोड कराये जाने के उद्देश्य से राजस्व कार्मिकों/लेखपाल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहसील सदर बहराइच कैसरगंज व महसी में आयोजित किया गया। तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, तहसीलदार राज कुमार बैठा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, नायब तहसीलदार हबीब उर्रहमान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने राजस्व कर्मियों व लेखपालों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार जनपद के पीएम किसान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों का भूलेख का अंकन किया जाना है। जिसके लिए आपको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व लेखपालों को युद्ध स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर डाटा प्राप्त कर पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि लेखपालों द्वारा तैयार की गयी हार्ड कापी में भूलेख सम्बंधी विवरणों का अंकन पीएम पोर्टल पर 20 से 31 जुलाई तक अपलोड करा दिया जाय। उन्होंने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायक तथा मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर का भी सहयोग लिया जाय। प्रशिक्षण में उप निदेशक कृषि श्री शाही द्वारा लेखपालों, राजस्व कर्मियों व अधिकारियों को डाटा कलेक्शन तथा उसे पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने की विधि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या आने पर कृषि विभाग से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। श्री शाही ने बताया कि यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिसको सावधानी पूर्वक क्रियान्वयन कराया जाय। इसी प्रकार तहसील कैसरगंज में उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल एवं जिला कृषि अधिकारी सतीष कुमार पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अलावा तहसील महसी में उप जिलाधिकारी रामदास व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर सिंह द्वारा तहसील के लेखपालों एवं राजस्व कर्मियों को भूलेख का अंकन पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शाही ने अवगत कराया कि 16 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे तहसील नानपारा, पयागपुर व मिहींपुरवा मोतीपुर में भी प्रशिक्षण आयोजन कराने की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सदर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही की तारीफ की।