बहराइच। बेटी के गलत आचरण से क्षुब्ध मां ने अपने भाई व दामाद के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से हत्या कराकर शव को घाघरा नदी में फेंक कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था। बेटी तबस्सुम की माँ श्रीमती सहरुननिंशा पत्नी महफूर्जुरहमान निवासी बैजाफ्त आगापुर थाना जरवलरोड द्वारा सुनियोजित ढंग से अपने दमाद कदीर अहमद जो कि मुम्बई में रहकर रोजी रोटी कमाता खाता था। जिसे बीते 07. मार्च को बुलाकर अपने सगे भाई मो. रईश अहमद पुत्र जलालुद्दीन निवासी टाडे चतुर सरैया टड़वा सराय कनहर थाना कैसरगंज के माध्यम से अपनी लडकी तबस्सुम को गाँव के बाहर भेजा। जहाँ उसका पति कदीर अहमद पहले से मौजूद था। तबस्सुम को मो. रईश (तबस्सुम का मामा) तथा कदीर अहमद (तबस्सुम का पति) मिलकर साथ में ले जाकर घाघरा घाट नदी रेलवे पुल के उत्तर दिशा में सुनसान स्थान पर पत्थर से मारकर तबस्सुम की हत्या कर दी थी। शव को चादर में लपेट कर उसी पत्थर से बांध कर घाघरा नदी में फेंक दिया था। जिसके संबंध में बीते 19 मई को मुअससं. 87/2022 धारा 376, 506, 366 भादवि पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत अभियोग के सफल अनवारण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे। गठित टीम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 14 जुलाई को नामित अभियुक्त कदीर अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी बैजाफत आगापुर थाना जरवलरोड को पूछताछ के बाद पुलिस हिरासत में लिया गया। उपरोक्त घटना के क्रम में गठित टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण कदीर अहमद पुत्र सईद अहमद, शहरुननिंशा पत्नी महफुर्जुरहमान निवासीगण बैजाफ्त आगापुर थाना जरवलरोड, मो. रहीश पुत्र जलालुद्दीन निवासी टाडे चतुर सरैया टड़वा सराय कनहर थाना कैसरगंज को पुलिस हिरासत में लेते हुए विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,. उ.नि. अनिल कुमार, उ.नि. त्रिलोकी नाथ मौर्य,. कां. उमाशंकर, कां. रत्नेश यादव, कां. गोपाल, कां. धर्मेन्द्र प्रजापति, दिग्जविजय यादव, कां. शिवम मिश्रा, महिला आरक्षी पायल पान्डेय, आरक्षी चन्द्र केश थाना जरवलरोड,. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, मोबाईल फोरेन्सिक टीम शामिल रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post