भीम आर्मी ने छह वर्षीय रेप पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ

फतेहपुर। तीन दिन पूर्व जनपद में अनूसूचित जाती की छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ हैवानियत की घटना पर विरोध दर्ज करवाते हुए भीम आर्मी ने मासूम बच्ची के रेपिस्टो व हत्यारों को गिरफ्तार करने व फांसी की सजा दिलाए जाने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मासूम को इंसाफ दिए जाने की मांग किया।शुक्रवार को भीम आर्मी एकता मिशन के मिशन के बैनर तले व प्रयागराज मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट के अगुवाई में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छह वर्षीय अनूसूचित जाति की बालिका के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पीड़ित के रेपिस्टों के लिए फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग किया। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में बेटियों के साथ जघन्य अपराध बढ़ रहे है। उन्होने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिए जाने, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग किया। इस मौके पर उपेंद्र कुमार एडवोकेट, वली अंसारी, संजय गौतम, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत, विमल, अजय, चंद्रशेखर, रवि गौतम, पुनीत गौतम, विजय कुमार, प्रमोद गौतम, विकास गौतम, करन गौतम, राजकमल, मुकेश कुमार, हेमेंद्र कुमार, रामनरेश भी मौजूद रहे।