नहर में पानी न आने से कई गांवो के किसान खफा

जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र में नहर में पानी न आने से बटनहित, कोढ़ा, जहांसापुर, परसूपुर सहित कई गांवो के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्रीय किसानों ने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगो से संम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।नहर में पानी न आने से किसानों के धान की रोपाई लम्बित है और बहन सहित खरीफ की सभी फसलें सूख रही हैं। ज्ञापन देने वाले किसान विकास यादव,भरत लाल यादव,राज नारायण पटेल,वीरेंद्र भाष्कर यादव,लल्लन पटेल,कमलेश यादव,नरेंद बहादुर सिंह आदि का आरोप है कि कंचनपुर से निकली कुंवरपुर माईनर जो जहांसापुर,घिसुआ खुर्द माई नर से जुड़ी है।जिसमें आज तक पानी नहीं आया।नहर के किनारे बसे गांव बोडेपुर, निकामुद्दीनपुर, टटिहरा, बटनहित ,नखतपुर,परसूपुर, जहांसापुर,कोढ़ा, घिसुआ खुर्द आदि गांवों की खरी फ की फसल सूख रही है और धान की रोपाई न होने से बेहन भी सूखती जा रही है। बारिस न होने के कारण यदि जल्द नहर में पानी न आया तो धान के किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच जायेंगे। उपजिलाधिकारी ने जल्द पानी देने के लिये सिचाई विभाग को निर्देश दिया।