बाँदा।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप वृक्षारोपण जन अभियान व वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में प्रधान पति के द्वारा पौधों का रोपण किया गया है।बबेरू ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरदौली में गुरुवार को सुबह प्रधान पति जा़हिद खान ने मदरसा हश्मतुर्रजा ज़दीद में पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।अमरूद,आंवला, शीशम, नींबू, करौंदा सहित तकरीबन 200 फलदार व छायादार पौधे रोपे गए।प्रधान पति ने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। मदरसा ज़दीद में सारे पौधे मदरसा में पढ़ रहे बच्चों की इच्छा अनुरूप ही लगाये जायेंगे।जिससे स्कूल में बने बच्चों के खेल मैदान भी सुंदर और आकर्षक दिखेगा,साथ ही कहा कि पौधों की समय समय पर देखभाल व नियमित रूप से पौधों पर पानी डालेंगे की व्यवस्था भी की जाएगी।सौ फीसदी पौधों को तैयार करने की कोशिश की जायेगी।वहीं मदरसा के शिक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश वन महोत्सव का साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके तहत सभी जगह ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी के संदर्भ में आज मदरसा में भी 200 से अधिक फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए। जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्राप्त हो,फल भी खाने को मिले और छाया भी मिले।वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मौलाना नईमुद्दीन, उपप्रबंधक मुफीद आलम,सदर असलम सौदागर,गौस मुहम्मद, कारी अब्दुल कुद्दूस व कारी हस्सान सहित मदरसा के अध्यापक व छात्र मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post