भूमि पर जबरन कब्जा, डीएम से मिले पीड़ित

चित्रकूट। कई वर्ष पूर्व चकबंदी के दौरान चक बनाकर दे दिए गए। इस जगह पर मकान व पेड़ पौधे लगे हैं। अब परिवार के लोगों ने लेखपाल से मिलीभगत कर चक को अपना बताकर जबरन कब्जा करने पर आमादा है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को पत्र सौप कर न्याय की गुहार लगाई है। गुरुवार को मानिकपुर तहसील क्षेत्र के रामाकोल गांव के राजाराम पाल, शिव नारायण, मुन्ना पाल, रामविलास, कल्ली, सुनीता आदि ने मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को सौपे पत्र में अवगत कराया कि लगभग 25 वर्ष पूर्व गांव में चकबंदी के दौरान चक बनाकर आवंटित किया गया था। जिस पर वह लोग काबिज है। मकान बना लिए गए है। पेड़ पौधे आदि लगे हैं। परिवार के दबंग लेखपाल से मिलीभगत कर इस स्थान को अपना बताकर जबरन कब्जा कर लिया है। मना करने पर लड़ाई करने पर आमादा हो रहे हैं। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि मामले की जांच कराकर इंसाफ दिलाया जाए।