स्थापना दिवस पर मनाया वृक्षारोपण व कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम

फतेहपुर। शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में गुरूवार को 24 वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण व अभिभावकों के लिए आयोजित किए गए कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि अपर उपजिलाधिकारी अवधेश निगम व गेस्ट आफ आनर नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम उठाया। प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, मिस प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडेय व उप प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया। दीप प्रज्जवलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाया। एक-एक करके अन्य रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जिस तरह से यह विद्यालय अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रत्यनशील है वह प्रशंसनीय है। विकास पांडेय ने कहा कि आज के युवा को कल का स्वर्णिम भविष्य बताते हुए और अधिक परिश्रम करने का आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि विद्यालय शिक्षा के नए आयामों की नई इबारत लिखने जा रहा है। यह विद्यालय शहर का पहला विद्यालय होगा जहां बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त गुणवत्ता युक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। जनपद व आस-पास के विद्यार्थियों को अब कोटा, लखनऊ, जयपुर जैसी जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय परिसर में ही आईटीआई, जेई, नीट, एनडीए, सीएस, यूपीएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों को निर्देश देने व उनका विद्यालय के इस संकल्प में उनके सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। अभिभावकों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य उन्हं यह बताना था कि विद्यालय प्रबंधन ने इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश के प्रतिष्ठित आकाश, ऐलन तथा बसंल जैसी संस्थाओं के अनुभवी शिक्षकों का चयन किया तथा कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।