जनपद में 11 से 17 अगस्त तक हर घर लहरायेगा तिरंगा

बहराइच। आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर की उपस्थिति में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, शहरी क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी मनोज, विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम स्तर पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोडल की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक के दौरान सांसद व विधायकों ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। यह आयोजन नागरिकों के लिए राष्ट्र के प्रति अपनी भावना प्रकट करने का एक अवसर है। ऐसे आयोजन हमें इस बात का स्मरण कराते हैं कि एक नागरिक होने के जहॉ हमारे कुछ अधिकार हैं वहीं कुछ कर्तव्य भी हैं जिसे किसी भी दशा में फरामोश नहीं किया जा सकता है। वक्ताओं ने जिले के अधिकारियों, आमजन तथा जनप्रतिनिधियों का आहवान किया कि राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ गरिमापूर्ण तरीके से ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में सहभागी बने। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए 5.60 झण्डा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि 16 से 30 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों में झण्डा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस दौरान शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को झण्डा के महत्व के बारे में जागरूक किया जायेगा। प्रतियोगिता में इच्छुक नागरिकों एवं स्वयं सेवी संगठनों को भी शामिल किया जाय। सर्वश्रेठ झण्डा बनाने वाले छात्र-छात्राओं, नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों को सम्मानित किया जायेगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जायेगा। डीएम ने आश्वस्त किया कि जिले में लक्ष्य के सापेक्ष दो गुना से अधिक उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास रहेगा। डीएम ने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए तहसील, ब्लाक व थाना स्तर पर भी बैठक आयोजन के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। डीएम ने बताया कि जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाज़ा, पुलिस चैकी/थाना इत्यादि स्थानों पर अनिवार्य रूप से झण्डा फहराया जाय। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा में बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स एवं अन्य उचित माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। बैठक के दौरान बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा द्वारा आश्वस्त किया गया कि व्यापारिक संगठनों की ओर से अभियान को सफल बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जबकि गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा आश्वस्त किया गया कि परिवार के सदस्यों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर एसएसपी केशव कुमार चैधरी, सीडीओे कविता मीना, एडीएम मनोज, एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, बीएसए अजय कुमार, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार व बीडीओ मौजूद रहे।