शासन द्वारा बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक किये जाने के निर्देश

कौशांबी।शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में “बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस” का कार्यक्रम 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक मनाया जायेगा। जनपद में 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 के बीच में न्यूनतम दो कार्यक्रम आयोजित कराने तथा कार्यक्रम हेतु कोई स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़ा हुआ स्थल अथवा अद्यतन ऊर्जीकृत ग्राम को स्थल के रूप में चयनित करने के निर्देश दिये गये हैं। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा।बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अन्तर्गत अद्यतन ऊर्जीकृत ग्राम एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे़ हुए स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उर्जा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं यथा-सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप योजना इत्यादि योजनाओं का प्रदर्शन एवं संक्षिप्त आडियो-वीडियो चलचित्र तथा भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम द्वारा बनाये गये आडियो वीडियो चलचित्र का भी प्रदर्शन किया जायेंगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किये गये उत्तम कार्य हेतु सम्बन्धित कार्मिकों को भी सम्मानित किया जायेंगा। बिजली महोत्सव में गरिमा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायेंगे एंव उसमें जनपद की स्थानीय कला का भी प्रदर्शन किया जायेंगा। बिजली महोत्सव में प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा की उर्जा संरक्षण एवं कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराने के निर्देश दिये गए हैं।