बाँदा से कावड़ियों का एक जत्था बैजनाथ धाम रवाना

बाँदा।14 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा में बांदा से सैकड़ों लोगों का एक जत्था बैजनाथ धाम के लिए मंगलवार रात को रवाना हुए,सभी कावड़िए अपनी वेशभूषा व कमंडल लेकर बांदा रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए जहां पर शहर के तमाम लोगों ने उन्हें भक्ति भाव पूर्ण विदाई दी एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।सभी कावड़िए बैजनाथ धाम पहुंचकर वहां से पवित्र जल लेकर बनारस चित्रकूट एवं बांदा में भगवान शिव पर चढ़ाएंगे वे लगभग 115 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। कांवरियों को विदा करने आए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों में गौरक्षा जिला अध्यक्ष भगत सिंह,जिला प्रभारी रविंद्र निषाद, नरेश प्रजापति,अरविंद गुप्ता एवं राकेश गुप्ता प्रमुख रहे।