नयी दिल्ली |स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास अभी भी (कोविड-19) टीके के 21,828,483 डोज उपलब्ध हैं।मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में कम से कम 56,71,350 और डोज मिल जाएंगे। आज सुबह के आंकड़े के मुताबिक केन्द्र अभी तक सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कोरोना के 2,72,831,900 डोज उपलब्ध करा चुका हैं।मंत्रालय ने कहा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केन्द्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। सरकार इसके अलावा सभी राज्योंसंघ राज्य क्षेत्रों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा प्रदान कर रही है। टीकाकरण परीक्षण ट्रैक उपचार और कोविड.उपयुक्त व्यवहार के साथ.साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दाैरान कोरोना के 67208 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 29,700,313 तक पहुंच गयी है। इस वर्ष 16 जनवरी से अभी तक 2,655,19,251 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं जिसमें से पिछले 24 घंटों के दौरान 34,63,961 लोगों को टीके लगाए गए।