जायसवाल यूथ क्लब ने 111 पौधरोपित कर मनाया गुरू पूर्णिमा

सोनभद्र। जायसवाल यूथ क्लब के द्वारा बुद्धवार को विंध्य सोन इण्टर मीडियड स्कूल पर 111 पौधे लगाकर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। संस्था के संरक्षक प्रदीप जायसवाल ने पौधारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की और पौधों के मह्त्व बताते हुए बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन की काफी दिक्कत सामने आयी अगर पर्याप्त मात्रा में पेड़ रहे तो बारिश व पर्यावरण होगीं। अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि वृक्षारोपण से बरसात अच्छी होगी और भूमि अधिक उपजाऊ होगी जिससे रासायनिक खाद का प्रयोग कम होगा जिससे मानव कम बीमार होगे स वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल एडवोकेट, संदीप जायसवाल, रवि जायसवाल,शरन जायसवाल, अमित जायसवाल, सचिन जायसवाल, रमन जायसवाल, रोहित जायसवाल, चंदन जायसवाल, आनन्द प्रताप जायसवाल, विनय जायसवाल, अंकित जायसवाल, गोविंद जायसवाल, अखिलेश जायसवाल , विनोद जायसवाल, मनोज जायसवाल शरद जायसवाल, रिशी जायसवाल, शक्ति जायसवाल, नितिन जायसवाल, विजय जायसवाल मौजूद थे।